हॉकी चैम्पियनशिप के आयोजन का दायित्व गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार को प्रदान किया

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार-18 फरवरी 2025 भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए0आई0यू0), नई दिल्ली द्वारा ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप के आयोजन का दायित्व गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार को प्रदान किया है। आयोजन सहसचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि चैम्पियनशिप को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियॉ अपने अंतिम चरण मे है। इस आयोजन मे उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम सभी जोन की क्वालिफाई 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आयोजन सचिव दुष्यन्त सिंह राणा ने बताया कि चैम्पियनशिप 22 से 28 फरवरी तक रोशनाबाद के वंदना कटारिया एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर की जा रही है। अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के अम्पायर के एल द्वारा मैचों के कुशलपसंचालन की व्यवस्था की गई है। चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए टीमें 21.02.2025 को हरिद्वार पहुॅची आरम्भ हो जायेगी। जिनके ठहरने की व्यवस्था हरिद्वार मे की गई है। टीमों को मैच के लिए रोशनाबाद पहुॅचाने के लिए बस एवं अैक्सी की व्यवस्था की गई है। आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संयोजक डॉ0 कपिल मिश्रा, भोजन व्यवस्था के संयोजक डॉ0 प्रणवीर सिंह, तकनीकि व्यवस्था के संयोजक डॉ0 अनुज कुमार एवं सह-संयोजक सुनील कुमार को दायित्व प्रदान किया गया है। चैम्पियनशिप मे प्रतिभागी टीमों के कोच तथा मैनेजर की मीटिंग 21.02.2025 को सांय 3ः30 बजे दयानंद स्टेडियम मे होगी। कुलपति प्रो0 हेमलता के0, कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो0 ब्रहमदेव विद्यालंकार तथा क्रीडा परिषद के सदस्यो ने आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *