दीपक मिश्रा
**आजादी के महापर्व स्वतंत्रा दिवस की सभी देशवीसियो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाए:डा. नरेश बंसल भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा**
देहरादून 14 अगस्त । भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने सभी देशवासियों को देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।अपने संदेश में डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान मे सहभाग कर समूचा राष्ट्र एक साथ आजादी के इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना गर्वित हो रहा हैं।इस आजादी के संघर्ष करने वाले व अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियो व इसकी हिफाजत करने वाले वीर सपूतो को कोटि-कोटि नमन व श्रद्धांजली। डा. नरेश बंसल ने कहा कि सभी राष्ट्र का सम्मान करने वाले, देश-प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले देशभक्त देशवासियो को को इस महा उत्सव की अनेकों शुभकामनाएं।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि ये दिन देश के लिए बेहद खास है यह हमारी स्वाधीनता का प्रतीक है,लेकिन भारत के विभाजन का दंश भी नही भुलाया जा सकता ,अभी भी यही साजिश हो रही है।
डा. बंसल ने कहा किहम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे युग के साक्षी हैं,जब मोदी सरकार मे देश अपनी विरासत को पहचान रहा है,विकसित भारत की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है व आत्मनिर्भर हो रहा।एक समृद्ध एवं सशक्त राष्ट् निर्माण के लिए विकसित भारत बनाने के लिए हम सबको एकजुट होकर प्रयास करने हैं । जिसके लिए संकल्प लेने का सर्वश्रेष्ठ अवसर है स्वतंत्रता दिवस है।डा. नरेश बंसल ने सभी से अपील इसे उत्सव की तरह मनाए,और संकल्प ले की विकसित भारत के लिए व स्वर्णिम भविष्य बनाने के लिए योगदान सुनिश्चित करेगे ।
द्वारा निजी सचिव
डा. नरेश बंसल जी
माननीय भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा