
दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 15 जून। कांग्रेस प्रदेश सचिव कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते जगजीतपुर क्षेत्र की जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिन में कई-कई बार बिजल कटौती की जा रही है। अघोषित रूप से की जा रही बिजली कटौती के चलते लोग परेशान हैं। देर रात बिजली नहीं आने से लोग ना तो सो पा रहे हैंै।
ना ही महिलाएं घर के काम कर पा रही हैं। बिजली नहीं होने के कारण छात्र स्कूलों से मिला गृह कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है कि समस्या का समाधान करना तो दूर अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के एसडीओ को बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी के समक्ष भी शिकायत दर्ज करायी गयी है। यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभागीय मंत्री को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार व अधिकारियों को समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान करना चाहिए।