
दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 15 जून थाना सिडकुल पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चार लोगों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एसआई अजय कृष्ण सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल विक्रम व जितेंद्र के साथ गश्त पर थे।
इसी दौरान महिन्द्रा कंपनी सामने बिजली घर के पास झुग्गी के पीछे चोरी की योजना बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सौरव पाल, डिम्पल उर्फ अक्षय, सन्नी व अभिषेक निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर बताए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हथोड़ी, पेचकस, लोहे की छेनी व प्लास आदि उपकरण बरामद हुए।