
दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 9 जून। गंगा दशहरे के अवसर पर स्पर्श गंगा परिवार ने ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा पर गंगा पूजन किया और घाट की सफाई की। इस अवसर पर रीता चमोली ने कहा कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। गंगा दशहरे पर गंगा स्नान करने से अक्षय पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करने के साथ गंगा की पवित्रता का भी सभी को ध्यान रखना चाहिए। मनु रावत ने कहा कि गंगा घाट पर कोई भी ऐसी भी ऐसी सामग्री न छोड़े जिससे गंगा प्रदूषित हो। इस संबंध में सभी को जागरूक रहकर गंगा की सफाई के लिए समय अवश्य देना चाहिए। जब भी गंगा स्नान के लिए जाएं तो घाटों की सफाई जरूर करें। दूसरों को भी गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर मोनिका यादव सहित कई महिलाएं मौजूद रही।
फोटो नं.5-गंगा घाट की सफाई करती स्पर्श गंगा परिवार की सदस्य