
दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 11 जून। निर्जला एकादशी के अवसर पर गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के समीप स्थित द्वारिका विहार एवम शुभम विहार में वंशिका इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन व ग्रामीण स्वास्थ्य संस्था के अध्यक्ष राकेश बंसल और कॉलोनीवासी अशोक शर्मा, रविन्द्र चौधरी, हरिओम गुप्ता, विजय भारद्वाज, अरुण भारद्वाज, वैभव गुप्ता, सिंह साहब, अजय कौशिक, सुशील आदि ने छबील लगाकर राहगीरों को ठण्डा शर्बत बांटा। इस अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे।
राकेश बंसल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वो का विशेष महत्व है। तपती गर्मी के बीच आने वाले निर्जला एकादशी के पर्व पर गंगा स्नान करने के साथ ठण्डा शर्बल बांटने की परंपरा है। शास्त्रों में भी प्यासे को जल पिलाने को पुण्यदायी व परोपकारी बताया गया है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि निर्जला एकादशी के अवसर पर ठण्डा शर्बत बांटने वाले द्वारिका विहार व शुभम विहार के निवासियों ने परोपकारी कार्य किया है। ठण्डा मीठा शर्बत बांटकर लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए सभी बधाई के पात्र है।
—————————————————-