हनुमान कथा का प्रारंभ किया

दीपक मिश्रा

 

आज अवधूत मण्डल आश्रम में ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर हँसप्रकाश जी महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर हनुमान कथा का प्रारंभ महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश के सानिध्य में हुआ कथा व्यास अरविन्द ओझा कथा का गुणगान किया कथा से पूर्व चौधरी चरण सिंह घाट से अवधूत मण्डल तक दो सौ इक्यावन महिलाओ ने कलश यात्रा निकली आज के यजमान जगदीश लाल पाहवा रहे

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर साध्वी मित्रीय गिरी ने कहा की हनुमान कथा सुनने मात्र से ही सारे पाप दूर हो जायेगे और हम सभी को जीवन जीने का सही मार्ग मिलेगा

कथा मे बोलते हुए आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन ने कहा की भगवान राम को प्रसन्न करना है तो हनुमान जी की भक्ति से बड़ा कोई उपाय नही नहीं है

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कल्पना सेनी ने कहा की भगवान राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है ऐसे मे हनुमान कथा का होना अपने आप मे हमारे लिए एक महान आयोजन है

महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा की हरिद्वार हरिद्वार मे पहली बात भक्तों की माँग पर हनुमान कथा का आयोजन हो रहा है और भक्तो की भारी भीड़ और उत्साह से साबित हो गया है की यहाँ लोगो ये सुनना चाहते थे कलियुग में हनुमान की भक्ति परमात्मा से मिलान का रास्ता है और सभी पापो को दूर करने वाला है

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की भक्तो मे भारी उत्साह है और हरिद्वार में पहली बार हनुमान कथा का आयोजन सभी के लिए फलदाई होगा
कलश यात्रा मे मुख्य रूप से डॉ विशाल गर्ग डॉ जितेंद्र सिंह समाज सेवी विश्वास सक्सेना अन्नू कक्कड़ सपना शर्मा एड़ राजकुमार सिद्धार्थ कोशिक प्रदीप गुप्ता मृदुला निशा नोदीयाल अर्चना सक्सेना रागिनी गुप्ता स्नेहलता चौहान निर्मला चिलवाल नरेश रानी गर्ग सोमा देवी दीपिका धिमान ममता चौहान सविता यादव चन्द्रकांता सचिन अजीत चौहान अंकित नायक गौरव भाटिया अधीर कोशिक अरविंद कुमार पुष्पेंद्र गुप्ता सचिन चाहल संजीव कुमार रवि जोशी आदि सैकडो भक्त शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *