जागरूकता चिंतन कार्यशाला का आयोजन किया

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 21 जून। राष्ट्र को एक सूत्र में बाँधने तथा सामाजिक सदभाव के माध्यम से राष्ट्र में वैमनस्यता के निवारण के लिए जागरूकता चिंतन कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के रूप में सेवा दे चूके सुबर्धन शाह ने समाज से एकजुट होकर नफरत को समाप्त करने का आह्वान किया। पाॅल मेंशन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए सुबर्धन शाह ने कहा कि धर्म व जाति के नाम पर राजनैतिक पार्टियां बिखराव को पैदा कर रही हैं। देश को मजबूती प्रदान करने में प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। महिलाओं एवं पुरूषों के भेदभाव को समाप्त करना होगा। गोष्ठी के माध्यम से लोगों में आपसी सौहार्द, भाईचारा बना रहे इसको लेकर सभी को अपनी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है। देश को तरक्की की और ले जाना होगा। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह ने कहा कि जातपात व धर्म के भेदभाव को समाप्त कर राष्ट्र की उन्नति में मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। मानवता का संदेश देते हुए राष्ट्र की एकता में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समाज में रोजगार के सृजन उत्पन्न करनें होंगे। समाज के उत्थान में मिलजुल कर ही प्रयास करने से समाज का उत्थान किया जा सकता है। इस अवसर पर राजू सिंह, बीपी सैनी, फूल सिंह, सौरभ चैहान, अमृत खड़का आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *