
दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 22 जून। पुलिस अधीक्षक रेलवेज जीआरपी हरिद्वार एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज, क्षेत्राधिकारी रेलवेज जीआरपी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह एवं उनके नेतृत्व में उनके अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों ने रेलवे में नशे के विरोध में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए अफीम, सुल्फा,
गांजा एवं ड्रग्स के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष राजू मनोचा, ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रवि शर्मा, देवभूमि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेश कुकरेती, राजेश्वर कंडपाल और उनके साथ अन्य साथियों ने भी इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया तथा आने वाले यात्रियों को पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया।