
दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 22 जून। हरिद्वार के अमन सिखोला ने आॅनरेरी डाॅक्टरेट अवार्ड प्राप्त कर उत्राखण्ड का नाम रोशन किया है। समाजसेवी अमन सिखोला को राजमहल होटल फरीदाबाद में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत के 17 राज्यों व 5 देशों से आए विभिन्न प्रतिभाशाली प्रतिभाओं में उत्तराखंड से ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड प्राप्त करने वाले अमन सिखोला उत्तराखंड के पहले व्यक्ति हैं। उन्हें यह अवार्ड उनके द्वार किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है।
कैबिनेट ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद के कमिश्नर यशपाल यादव, विधायक सीमा थिरका, विधायक नयनपाल रावत ने अवार्ड प्रदान किया। इस दौरान सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल रही। इससे पहले भी अमन कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें पैरिस से इंटरनेशनल ब्रिलियंट स्टार अवॉर्ड, अटल बिहारी वाजपेई मंच से इंडियन आईकॉन अवॉर्ड, आई.आई.ए. अवार्ड समेत गंगे गंगा विचार मंच सांस्कृतिक मंच द्वारा उन्हें कई अवार्ड से अभी तक सम्मानित किया जा चुका है।