बलिदान दिवस पर यूनियन भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 

दीपक मिश्रा

आज महानगर कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर यूनियन भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाएं अहिंसा के मार्ग पर चलें और समाज में हिंसात्मक गतिविधियों के खिलाफ लगातार संघर्षास्त्र रहे,
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का नैतिक बल इतना था कि उन्होंने चौरी चौरा आंदोलन में हुई हिंसा के कारण उसे आंदोलन को ही वापस ले लिया और हिंसा से मिलने वाली आजादी को ठुकरा दिया, बापू को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि अहिंसा को हम अपने जीवन में धारण कर उसका अनुसरण करें,
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ओ पी चौहान और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि गांधी जी ने आजादी का जश्न में शामिल न होकर नोवाखाली में हो रहे दंगों को रोकने के लिए आमरण अनशन पर बैठ गए और उनके अनशन का प्रभाव यह हुआ कि दंगाइयों ने हथियार छोड़ दिए, यह गांधी का नैतिक और सैद्धांतिक बल था कि दंगा करने वाले भी शर्मसार हो गये,
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सोम त्यागी, चौधरी करतार सिंह खारी, चौधरी बलजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, पार्षद कैलाश भट्ट,मनोज जाटव,सी पी सिंह, समर्थ अग्रवाल,करण सिंह राणा, आकाश बिरला, सचिन पालीवाल, हरजीत सिंह, अवधेश कुमार,ओमप्रकाश ग्वाली, आकाश ऋतुराज,अशोक गुप्ता, भुवनेश पाठक आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *