हिन्दी अनुवादक की बाजार में है मांग

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार 5 फरवरी
एसएम जे०एन० पी०जी० कॉलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में कला संकाय के हिंदी विभाग के विद्यार्थियों हेतु करियर काउंसालिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्नातक स्तर के छात्रों को रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। करियर काउंसलिंग सेल के समन्वयक विनय थपलियाल द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर हेतु मार्गदर्शन किया गया।उन्होंने छात्र -छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी निवारण किया । कार्यक्रम में हिंदी विभाग की डॉ लता शर्मा, डॉआशा शर्मा ,डॉ मोना शर्मा ,डॉ रेनू सिंह ,डॉ अनुरिषा ने बच्चों से संवाद स्थापित किया। विनय थपलियाल द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और रचनात्मक लेखन में हिंदी के क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं हैं। भविष्य में हिंदी की मांग बाजार बहुत अधिक बढ़ने वाली है। विनय थपलियाल ने हिन्दी विषय में अपना करियर बनाने हेतु मुख्य रुप से तीन आयाम बताए ।पहला प्रयोजनमूलक हिन्दी दूसरा रचनात्मक लेखन और तीसरा हिन्दी अनुवादक के रूप में रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
अर्थशास्त्र विभाग की रुचिता सक्सेना डॉ०विजय शर्मा , वैभव बत्रा ,ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। खुशी ठाकुर, रितु, मुस्कान ,नैना, प्रिंस, प्रिया ,तनु ,भव्या,जतिन कुमार ,आयुषी ,हंसिका,अंकित ,प्रीति सृष्टि ,रवि ठाकुर, स्मिता, ज्योति ,अमन पाठक ,वरुण, पलिवन्दर,पिंकी वर्मा आदि छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ० संजय माहेश्वरी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा जो विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर हेतु मार्गदर्शित करता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *