
दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 13 जून। हरिद्वार की योग व फिटनेस कोच डा.प्रिया आहूजा मंगलवार को योग के अष्टावक्र आसन के गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड तोड़ने का प्रयास करेंगी। ज्वालापुर के रामनगर निवासी पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट डा.पूजा आहूजा ने प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि अष्टावक्र आसन का वल्र्ड रिकार्ड 2 मिनट 6 सेकेंड का है। जोकि दक्षिण भारत की एक महिला के नाम है। जिसे तोड़ने के लिए वह मंगलवार की सुबह ओमपुल के समीप कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान वे कई बार रिकाॅर्ड को ब्रेक कर चुकी हैं। लेकिन मंगलवार को गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड की गाईडलाईन के अनुसार प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि रिकाॅर्ड तोड़ने का उनका उद्देश्य हरिद्वार का नाम रोशन करने के साथ महिलाओं व आम लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। दो बच्चों की मां डा.पूजा आहूजा ने बताया कि महिलाओं को अपनी क्षमताओं को समझना चाहिए। प्रयास करें तो महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं।