नरसिंह भवन में आयोजित, निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

दीपक मिश्रा 

 

नरसिंह भवन में आयोजित, निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ
402 लोगों की जांच के पश्चात 62 मोतियाबिंद के मरीज को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए चुना गया,152 लोगों को निशुल्क नजर चश्मे वितरित किए गए
स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं और बच्चों में पाई खून की कमी वितरित की निशुल्क दवाइयां
हरिद्वार, 22 अक्टूबर। नरसिंह भवन ट्रस्ट अपर रोड हरिद्वार के द्वारा विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर मे 402 लोगों के नेत्रों की जांच और अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्रों की जांच के पश्चात श्री भूमानंद चिकित्सालय से आए चिकित्सकों ने 52 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए चुना और शेष लोगों को निशुल्क चश्मा और दवाइयां वितरित की गई। स्वर्गीय मीनाक्षी की स्मृति में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूर्व पार्षद नेता अनिरुद्ध भाटी नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय, समाजसेवी अनीता वर्मा एवं प्रबंधक रेनू राय ने किया। इस अवसर पर अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि दीपावली से पूर्व मोतियाबिंद से अपनी दृष्टि खो चुके लोगों के लिए नरसिंह भवन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर उनके जीवन में प्रकाश लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि नरसिंह भवन परमार्थिक संस्था है। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को आवास ,भोजन ,चिकित्सा आदि उपलब्ध कराता है। गरीब, असहाय, वृद्ध जनों के निशुल्क नेत्र जांच करवा कर उन्हें मोतियाबिंद जैसी बीमारी से निजात भी दिलाता है। नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय ने कहा कि नरसिंह भवन ट्रस्ट अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वहन बड़ी तन्मयता के साथ करता है। आपदा के समय पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य भी किया जाता रहा है। हो करोना काल में लोगों को राशन वितरण करने का कार्य नरसिंह भवन ट्रस्ट ने हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। समाज सेवी अनीता वर्मा ने नरसिंह भवन ट्रस्ट के सामाजिक ,धार्मिक और परमार्थिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि करोना काल में जब लोगों का जीवन संकट में पड़ गया था उस समय भी नरसिंह भवन ट्रस्ट के द्वारा लोगों को राशन वितरण किया साथ ही भोजन के साथ साथ दवाइयां वितरित करनी मे हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है। नरसिंह भवन ट्रस्ट धर्मशाला की प्रबंधिका एवं कैंप की संयोजक रेनू राय ने बताया कि इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ ,सामान्य रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों के द्वारा 402 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए श्री स्वामी भूमानंद चिकित्सालय से डॉक्टर एसके भारद्वाज के नेतृत्व में डॉ प्रज्ञा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सोम प्रकाश, डॉक्टर सोनू, सबा ,शाजिया ,अवनीश, मुकेश ,मुस्कान आदि ने मरीजों के नेत्रों की जांच की ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय से डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर सोनू, पूजा राणा ,दिव्या गोसाई ,तान्या चडढ़ा ,डॉक्टर अभिषेक पंवार ,मनोज कुमार आदि ने आए हुए मरीजों की जांच कर उनका उपचार भी किया । नरसिंह भवन ट्रस्ट की ओर से पवन शर्मा, हर नारायण आहूजा, विद्या शंकर राय, कमलकांत उपाध्याय सरोज प्रसाद, शैलेश कुमार पांडे , सर्वे श राय , संजय वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *