दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 23 अक्तूबर। एफटूडीएफ द्वारा 25 से 27 अक्तूबर तक ऋषिकुल मैदान में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। विवेक विहार स्थित होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एफटूडीएफ के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर राहुल ढींगरा ने बताया कि लघु कृषक व्यापार संघ के सहयोग से आयोजित किए जा रहे किसान मेले का उद्देश्य किसानों के उत्पाद सीधे लोगों तक पहुंचाना और उनकी आय दोगुना करना है। उन्होंने बताया कि मेले में लगभग तीस हजार किसान भाग लेंगे। मेले में शामिल होने वाले किसानों को उन्नत खेती और उनके उत्पादों के प्रचार प्रसार के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें अपने उत्पादों के सही दाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। राहुल ढींगरा ने बताया कि जानकारी के अभाव में किसानों को उनके उत्पादों के सही दाम नहीं मिल पाते हैं। मेले के माध्यम से किसान अपने उत्पाद सीधे कंपनियों और ग्राहकों को बेच सकेंगे। सीईओ नीरज कुमार ने बताया कि एफटूडीएफ किसानों की ऑनलाईन दुकान है। इससे जुड़कर किसान अनेक लाभ उठा सकते हैं। अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार करने के साथ उचित दाम भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिचौलियो को अलग कर किसान और ग्राहकों के बीच सीधा संबंध स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि में अच्छा कार्य करने वाले किसानों का चयन मेले के लिए किया जाता है। संगठन की और से हरिद्वार में चौथे किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व अलग-अलग राज्यों तीन मेलों का सफल आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले किसानों और ग्राहकों के लिए मनोरंजन और लक्की ड्रा की व्यवस्था भी की गयी है।