संस्कृत प्रीमियर लीग में ऋषिकुल ने रामानुज को 5 विकेट से हराया

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 24 अक्तूबर। संस्कृत छात्र परिषद द्वारा पंतदीप मैदान में आयोजित की जा रही संस्कृत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच रामानुज एवं ऋषिकुल के मध्य खेला गया। जिसमें रामानुज ने पहले बैटिंग करते हुए ऋषिकुल को 130 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य पीछा करते हुए ऋषिकुल की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया। पवन लखेड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बीएड विभाग एवं गुरूकुल सुपर जायंटस के बीच खेले गए दूसरे मैच में गुरुकुल सुपर जाएंटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएड विभाग की टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गयी। मैच में 40 रन बनाने के साथ चार विकेट लेने वाले संजय जोशी को मैन आफ द मैच चुना गया।
तीसरा मैच चेतन ज्योति आश्रम और जय भारत के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतन ज्योति की टीम ने रोहित बहुगुणा की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत 10 ओवर में 189 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी जय भारत की पूरी टीम 100 ही बना सकी और 89 रन से मैच हार गयी। रोहित बहुगुणा को मैन आफ द मैच चुना गया।
चेतन ज्योति आश्रम और भगवत धाम के बीच खेले गए चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतन ज्योति आश्रम की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 122 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में भगवत धाम की टीम 3 रन से मैच हार गयी।
मुख्य अतिथी पूर्व रणजी खिलाड़ी भाजयुमो नेता रोहन सहगल, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपांशु विद्यार्थी, मोहित जोशी, आशीष गिरी, गौरव गिरी आदि ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्द्धन किया और शुभकामनाएं दी। संस्कृत छात्र परिषद के अध्यक्ष संजय बोहरा, कोषाध्यक्ष नवदीप त्रिपाठी, अंकित उनियाल, आशीष नेगी, रामकुमार, अंकुर शर्मा, पंकज जोशी, विवेक जोशी एवं संस्कृत छात्रों ने सभी का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *