दीपावली के अवसर पर विहिप ने किया हवन यज्ञ

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 30 अक्तूबर। छोटी दिवाली के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा विभाग कार्यालय पीली कोठी में विश्व कल्याण की कामना के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत कार्यालय प्रमुख वीर सेन मानव, वरिष्ठ समाज सेवी गंगाधर पांड,े यशपाल, रविंद्र गोयल, प्रांतसेवा प्रमुख अनिल भारती, सह जिला संयोजक हिमांशु सैनी, विभाग संगठन मंत्री अमित, ललिता मिश्रा, कमलेश्वर मिश्रा, जानकी प्रसाद, सुषमा मिश्रा, सतनाम सिंह, सौरभ सक्सेना, प्रदीप राजपूत, जिला गोरक्षा प्रमुख संजय सैनी, गीता देवी श्रीवास्तव, प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल दीक्षित, राजकुमार शर्मा, गीता देवी आदि मौजूद रहे। विहिप जिला सह मंत्री दीपक तालियान ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 500 साल का वनवास पूर्ण होने के बाद आज रामलला अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हैं। इसलिए यह दीपावली सनातनियों के लिए बहुत ही खास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *