दीपक मिश्रा
शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ” 50 दिन एक सौ पचास (150) काम” के समापन के दिन शिवालिक नगर में सामुदायिक केंद्र के सामने से बॉम्बे स्टेशनरी की ओर एस.डी.बी.सी द्वारा सड़क, इन्टरलाकिंग टाईल्स व हरिटेज पोल (कार्य नं.126,127,128), BSNL Chowk पर हाई मास्ट लाईट (कार्य नं.129), J Cluster में देवनगर की एंट्री पर हाई मास्ट लाईट(कार्य नं.130), M Cluster में हाई मास्ट लाईट(कार्य नं.131), वार्ड नं.1में दो पुलिया व सोलर लाईट (कार्य नं.132,133,134), वार्ड नं.2 में तिन पुलिया व सोलर लाईट (कार्य नं.135,136,137,138), वार्ड नं. 3 में चार पुलिया, नाली व सोलर लाईट (कार्य नं.139,140,141,142,143,144), वार्ड नं.4 में चार पुलिया, हैंड पम्प व सोलर लाईट (कार्य नं.145,146,147,148,149,150) का शुभारंभ/शिलान्यास किया।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने पालिका अध्यक्ष का स्वागत अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े कार्य के संकल्प से लेकर उसके पूर्ण होने “संकल्प से सिद्धी” से संतोष के साथ ही उर्जा का भी संचार होता है राजीव शर्मा ने कहा कि यूं तो हम शुरू से ही रोज कोई ना कोई काम कर ही रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले ही हमने बिना रुके बिना थके 50 दिन 50 काम क्षेत्र में सफलता पूर्वक किए और उसके बाद हमने 50 दिन एक सौ पचास काम के अभियान की शुरुआत की और आज हमने यह अभियान भी ईश्वर की कृपा व सभी क्षेत्रवासियों के स्नेह से पूरा कर लिया इस अभियान के अंतर्गत पूरे नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सड़क, नाली , पुलिया, पार्कों का सौन्दर्य करण, हाई मास्ट लाईट, हेरिटेज पोल, सोलर लाईट, स्वागत द्वार, हैंड पम्प, यात्री शेड आदि अनेक कार्य क्षेत्र में किए गए। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर बाजार के मुख्य मार्ग को मंदिर से जोड़ने वाली सड़क पर सड़क के पुनर्निर्माण , नाली से नाली तक टाईल्स तथा विशेतय: हैरिटेज पोल इस क्षेत्र के लिए सुविधा व सौन्दर्य करण की दृष्टि से मिल का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत ही क्षेत्र की अनेक समस्याओं का समाधान हो गया है शेष जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी आने वाले समय में पूरा कर लिया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में नगर पालिका क्षेत्र के हर कोने में विकास किया जा रहा है इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद अशोक मेहता, पंकज चौहान, हरिओम चौहान व अजय मलिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बोरी, हरिनाम कटियार,ए के माथुर ,दुर्गा प्रसाद, आर के एस डागर, मंडल उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, शशिभूषण पांडे, पवन शर्मा, जिला युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी गौरव गुजर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, महामंत्री वेदांत चौहान, उपाध्यक्ष सुधांशु राय, ओबीसी मोर्चा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी सोनू सैनी,महिला मोर्चा मंडल महामंत्री कल्पना कुशवाहा, उपाध्यक्ष निर्मला चिल्लवाल, मधु शर्मा, श्वेता,रविन्द्र चौहान, सुरजमल, मानबर सिंह नेगी, ओमप्रकाश,अरूण कपूर, चिन्तामणी बर्थवाल, हरि सिंह, रितेश गौड़, गजेन्द्र सिंह, दीपक, पुरूषोत्तम भारती, विजय चौधरी, गौरव रस्तोगी, कार्यकर्ता बंधु व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे