दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 4 मार्च। मेयर किरण जैसल द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के क्रम में मंगलवार को वार्ड 27 लाटों वाली में अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान मेयर किरण जैसल ने लाटों वाली नाले का जायजा लेते हुए नाला गैंग को बुलाकर नाले की सफाई कराई। किरण जैसल ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी विशेष सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। जिससे सफाई व्यवस्था के प्रति लोगों में जनचेतना भी फैल रही है। वार्ड की जनता को किसी भी प्रकार की सुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को कूड़ा मुक्त बनाएं। साफ सफाई से ही संक्रामक रोगों से भी निजात मिलेगी। वार्ड पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि विशेष सफाई अभियान विभिन्न वार्डों में संचालित किए जाने से वार्डवासी भी सफाई के प्रति सचेत हो रहे हैं। वार्ड की जनता भी सफाई अभियान से स्वयं जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि मेयर किरण जैसल जनता की हितेषी है और सफाई अभियान धर्मनगरी को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में निर्णायक सिद्ध हो रहा है। इस दौरान सहायक नगर अधिकारी रविंद्र दयाल, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी, सफाई नायक सलेकचंद, दीपक आदि शामिल रहे।