जागृति‌ वीमेंस कांफ्रेंस ने हर्षोल्लास से मनाया महिला दिवस

दीपक मिश्रा 

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 98 साल पुरानी सामाजिक संस्था ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेंस से सम्बद्ध जागृति वीमेंस कांफ्रेंस हरिद्वार ने महिला दिवस मनाया।
इस अवसर पर जागृति विमेंस कॉन्फ्रेंस ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 5 महिलाओं को समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।लेखिका और योगाचार्य डॉ राधिका नागरथ, डायरेक्टर केयर नर्सिंग कॉलेज डॉ प्रीत शिखा शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डा० आशिमा श्रवण, सचिव एकम्स फार्मास्यूटिकल्स श्रीमती अर्चना जैन और राज्य महिला आयोग सदस्य कमला जोशी को शॉल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया!

संस्था की सचिव डॉक्टर करुणा शर्मा ने बताया कि कांगड़ी श्यामपुर में संस्था अनेक वर्षों से सेवा कार्यों में रत है और वहां की महिलाओं और बच्चों के लिए कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, हेल्थ केयर कैंप एवं बुजुर्ग महिलाओं के लिए डे केयर केन्द्र और जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। संस्था की संरक्षिका मंजुला भगत ने बताया कि अब युवा पीढ़ी भी उनके साथ जुड़ गई है और और कई युवतियां गांव जाकर लोगों में सफाई और पर्यावरण बचाने के लिए अभियान चलाती हैं।
गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय की कुलपति डा० हेमलथा के ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और संस्था के कार्यों को सराहा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुद सशक्त होना होगा और इसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है जब तक हर नारी शिक्षित नहीं होगी तो समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। 12वीं कक्षा की दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा श्वेता कौशल की पुस्तक 3 पॉइंट कन्फ्यूजन का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
मंजुला भगत ने बताया कि संस्था के आरम्भ में सरोजिनी नायडू, एवं अन्य गणमान्य महिलाएं पथ प्रदर्शक रही है !उन्हीं की सोच को आगे बढ़ाते हुए जागृति संस्था पिछले 37 वर्षों में हरिद्वार में कार्य कर रही है।
जागृति वीमेंस कॉन्फ्रेंस के सदस्यों में संरक्षिका अलका शर्मा, अध्यक्षा नीरू जैन, वीणा कॉल, निधि हांडा, मोनिका गर्ग, उमा पांडे, नेहा मालिक, कुसुम उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *