दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 13 मार्च। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने होली और रमजान माह के शुभ अवसर पर पत्रकारों के संग फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे । जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है। जिनका सम्मान प्रत्येक क़ो करना चाहिए। उन्होंने बताया कि “जन अधिकार पार्टी हमेशा भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रही है और हमेशा रहेगी। जन अधिकार पार्टी नकारात्मक विचारों का विरोध करती है। हम हमेशा एकता और भाईचारे की राजनीति में विश्वास रखते हैं, और यही संदेश हम जनता तक पहुंचाना चाहते हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा ने कहा, “हमारा यह प्रयास है कि हर वर्ग, हर समाज का व्यक्ति जन अधिकार पार्टी पर विश्वास करे। हम किसी भी प्रकार की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ हैं और हम देश की एकता, अखंडता और समाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी पार्टी ने हमेशा उत्तराखंड में बिना भेदभाव के काम किया है और आगे भी ऐसा ही करती रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रियंका रावत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि हम उत्तराखंड की भूमि पर हर समुदाय के विकास और एकता के पक्षधर हैं। हमें गर्व है कि जन अधिकार पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को प्राथमिकता दी है। कथावाचक पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने होली के महत्व क़ो बताते हुए जन अधिकार पार्टी को शुभकामनाएं देते हुए कहा पार्टी केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि समाज में एकता की अलख जगाने वाली शक्ति बन रही है। पूर्व राज्य मंत्री नईम क़ुरैशी ने भी जन अधिकार पार्टी को शुभकामनाएं दीं और पार्टी के विकास के लिए समर्थन व्यक्त किया। हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि रमजान और होली दोनों हीं त्योहार एकता और भाई चारे का प्रतीक है। मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने किया। इस दौरान खालिद हसन ने अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी छोड़ जन अधिकार पार्टी की सदस्यता लीं। पंडित दीपक भट्ट, संध्या, सोनिया, सहित दर्जनों लोगो ने पार्टी की सदस्यता लीं। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा रशीद सुल्तान, प्रदेश सचिव कुर्बान अली, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, एडवोकेट प्रियंका रावत, हरिद्वार जोन प्रभारी संजू नारंग, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा नीलम, मेरठ जिला अध्यक्ष उर्मिला रावत, आकाश पंवार, रहमत, रियाज कुरैशी, मुस्तफ़ा आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।