दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 7 अगस्त। प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष 5.0 का महिला चिकित्सालय में स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने सीएमओ डा.मनीष दत्त व सीएमएस डा.राजेश गुप्ता की उपस्थिति में फीता काटकर व नवजात शिशुओं को ड्राॅप पिलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हरिद्वार के महत्व को देखते हुए यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थापित करने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। जगजीतपुर में मेडिकल काॅलेज, उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में प्राथमिक चिकित्सालय की स्थापना तथा महिला चिकित्सालय का विस्तार कर हरिद्वार में स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला, महिला व मेला चिकित्सालय को जोड़कर भविष्य में इसे मेडिकल काॅलज का रूप देने का प्रयास किया जायेगा।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जनपद हरिद्वार में स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। कार्यक्रम अगस्त से अक्टूबर तक 3 माह के लिए मिशन मोड पर चलाया जायेगा। सीएमएस डा.राजेश गुप्ता ने नगर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सदैव सहयोग महिला चिकित्सालय को मिलता रहा है। पूर्व में भी उन्होंने एक जनरेटर चिकित्सालय को प्रदान किया था। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा.मनीष दत्त, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक तोमर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डा.राजेश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.के. सिंह, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डा.अजीत कुमार, एडीआईओ राजीव कुमार, पार्षद विनित जौली, दिनेश पाण्डेय, राजीव जोशी, गौरव भारद्वाज, आदित्य झा, गोपी सैनी, वासु समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।