दीप प्रज्ज्वलित कर स्वस्ति वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया

दीपक मिश्रा 

 

सर्व समाज शिवालिक नगर द्वारा गढ़वाल आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री तथा भारी उद्योग श्री विनय शंकर पाण्डेय का हरिद्वार जिला अधिकारी रहते हुए उत्कृष्ट कार्यों व पदोन्नति के लिए सम्मान समारोह का आयोजन उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के संयोजन में किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर स्वस्ति वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व ब्राह्मण महासभा द्वारा विनय शंकर पाण्डेय का स्वागत अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन समाज, भेल क्षत्रिय समाज, टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति, ब्राह्मण जागृति संस्था, मां भगवती जागरण सेवा समिति, उत्तरांचल पंजाबी महा सभा वीर हकीकत राय, पर्वतीय बंधु समाज,श्री राम लीला कमेठी नवोदय नगर, गुर्जर समाज, कुशवाहा क्षत्रिय समाज, बृजवासी सामाजिक संस्था , हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वैलफेयर एसोसिएशन, इंडस्ट्री एसोसिएशन हरिद्वार, दीप गंगा सोसाइटी, पूर्वांचल महासभा, केशव नगर उत्थान समिति, वाल्मीकि समाज, पूर्वांचल जन कल्याण समिति, एंजल्स एकेडमी स्कूल, डी. पी. एस. रानीपुर व अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा विनय शंकर पाण्डेय का स्वागत किया गया।
गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार से जो प्यार उन्हें मिला उसे जीवन में कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के रूप में पूरी निष्ठा के साथ उन्होंने सबकी सेवा तथा क्षेत्र के विकास के लिए भरसक प्रयास किया। उन्होंने कहा की अनेक कार्य कर पाया, कुछ रह गये लेकिन अब कमिश्नर तथा सचिव उद्योग के पद पर रह कर उद्योग जगत व संपूर्ण क्षेत्र के लिए जो भी यथा सम्भव होगा वह किया जाएगा। आने वाले समय में होने जा रहा इन्वैस्टर्स समिट उद्योगों के विकास व क्षेत्र की समृद्धि के लिए एक नया अध्याय लिखेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के रूप में पाण्डेय जी द्वारा सख्त प्रशासन, जन सेवा को 24 घण्टे तत्पर रहना, भू-माफिया तथा अवैध कालोनियों पर अंकुश लगाना, रिकार्ड समय में मा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 528 मकानों का निर्माण तथा आवंटन करना, हरकी पौड़ी कारिडोर जैसी ऐतिहासिक योजना को बनाना ऐसे अनेक कार्य रहे जो एक बड़ी उपलब्धियां रही। राजीव शर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी प्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पाण्डेय जी का जिला अधिकारी के रूप में बहुत अच्छा कार्य रहा उनके साथ कार्य करना काफी अच्छा रहा उनका प्रशासनिक अनुभव काफी लंबा है जिसका लाभ पूरे प्रदेश को अब मिल रहा है जिला विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि पाण्डेय जी के नेतृत्व में कार्य करना मेरे लिए बहुत अच्छा रहा और बहुत कुछ सीखने को उनसे मिला और भविष्य में भी मिलता रहेगा। HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि किसी कार्य को सरलता से कैसे किया जा सकता है और कार्य को पूरा कैसे किया जाता है यह सब पाण्डेय जी से सिखने को मिलता है पाण्डेय जी के अंदर प्रशासनिक निर्णय लेने की क्षमता है जिससे सभी को उसका लाभ मिलता है। अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह ने कहा कि पाण्डेय जी एक कुशल प्रशासक हैं उनके अनुभव का लाभ पूरे जिले को मिला और अब पूरे प्रदेश को मिल रहा है।श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, ‌डी. पी. एस. रानीपुर के प्राचार्य अनुपम जग्गा, उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा व ब्राह्मण महा सभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ नरेश मोहन व रितेश गौड़ द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *