दीपक मिश्रा
(कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० एस० पी० सिंह एवम संकायाध्यक्ष प्रो ० विपुल शर्मा ने छेत्र का दौरा किया। )
गुरुकुल कांगड़ी राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 4 द्वारा भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की जन्मजयंती पर पुष्पांजलि दी।इस अवसर पर बैरागी कैंप स्थित मालिन बस्ती को अभिग्रहित किया गया। अभिगृहित मालिन बस्ती बैरागी कैंप में जन्मजयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एनएसएस अधिकारी डॉ० एस० पी० सिंह रहे। उन्होंने छात्रों को एनएसएस के बारे में बताया। अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संस्थान गुरुकुल कांगड़ी के संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने बस्ती के बच्चो से सामान्य ज्ञान की जानकारी ली। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मयंक पोखरियाल ने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136 वी जयंती पर स्वच्छता अभियान, फल वितरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवम डेंगू जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में एनएसएस के नियमित एवम विशेष कार्यक्रम अभिगृहीत मालिन बस्ती में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस यूनिट 4 के स्वयंसेवक में विश्वास, संजीव, चंदन, अयान, उमेर, शिवम, सुनील, देवेश, सुहैल आदि स्वयंसेवकों ने डेंगू जागरूकता अभियान चलाया।
कुलपति प्रो० सोमदेव सातांशु एवम कुलसचिव प्रो ० सुनील कुमार ने इकाई को सफल कार्यक्रम की बधाई दी।