दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 4 नवम्बर। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार की नमामि गंगे इकाई द्वारा गंगा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने नमामि गंगे घाट पर गंगा पूजन व आरती की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.दिनेश कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा न केवल भारतीय जीवन का आधार है। बल्कि हमारी अस्मिता का भी प्रतीक है। गंगा की पवित्रता एवं अविरलता को बनाए रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डा.भगवती प्रसाद पुरोहित ने कहा कि गंगा की परंपराओं को संरक्षित एवं पुनर्जीवित करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसके लिए सभी को प्रयास जारी रखने होंगे। कार्यक्रम संयोजिका डा.शकुंज राजपूत ने कहा कि युवा शक्ति के संकल्प गंगा स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.युवराज, डा.अजय उनियाल, डा.शकुंज राजपूत, डा. किरन त्रिपाठी, डा.स्मिता बसेडा, डा.प्रीतम कुमारी, डा.रूबी ममगाई, डा.संजीव कुमार, डा.अर्चना वालिया, डा.प्रमिला विश्वास, जगदीश प्रसाद गिरी, सन्नी, आदित्य गौड़ आदि कार्मिक भी उपस्थित रहे।