उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने चलाया गंगा सफाई अभियान

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 10 नवम्बर। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्तरी खण्ड गंग नहर रूड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी व आसपास के घाटों पर सफाई अभियान चलाया। अभियान में लगभग 200 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए और श्रमदान करते हुए गंगा में फैले पुराने कपड़े, पाॅलीथीन आदि को साफ किया। गंगा स्वच्छता अभियान में नगर निगम व हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा ने भी सहयोग किया। उत्तरी खण्ड गंग नहर रूड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि नहर बंदी के दौरान विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यो के अतिरिक्त कुछ ऐसे कार्य जो मशीनों से नहीं किए जा सकते हैं। उन्हें श्रमदान के माध्यम से करने की पहल शुरू की गयी है।

इसका उद्देश्य आमजनमानस एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मां गंगा की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गंगा में फैले पुराने कपड़े, पाॅलीथीन, कूड़ा करकट आदि को साफ करने में पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया। गंगा से निकाले गए कचरे को तत्काल नगर निगम के सहयोग से निस्तारण हेतु भेजा गया। उन्होंने सभी से गंगा की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की। गंगा सफाई अभियान में सहायक अभियन्ता अनिल कुमार निमेष, अनुज बंसल, अजय जैन, सन्दीप जैन एवं उमेश कुमार शर्मा। उपराजस्व अधिकारी मुनेश कुमार, जूनियर इंजीनियर हरीश प्रसाद, अतुल कुमार, राजकुमार सागर, राजेन्द्र कुमार, बिष्णुदत्त धीमान, प्रशासनिक अधिकारी अमित बंसल, रजनीश कुमार गुप्ता, प्रवीण यादव, विनित सैनी, अमित रोहिला, विशाल त्यागी, शादाब, पंकज पाल, सन्दीप, देवेश, मनोज सैनी एवं नगर निगम के सफाई नायक अशोक कुमार व गंगा सभा के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *