दीपक मिश्रा
रक्तदान जीवन में दिया जाने वाला सबसे बहुमूल्य दान है : आदेश चौहान
सिडकुल हरिद्वार के औद्योगिक संस्थान नील मेटल में संस्थान के चैयरमेन श्री एस. के. आर्या जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का जेवीएम ग्रुप के नील फाउंडेशन द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल ब्लड बैंक ,जौलीग्रांट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आम जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढी है।सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हम रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। रक्तदान जीवन में दिया जाने वाला सबसे बहुमूल्य दान है क्योंकि संसार की सभी वस्तुओं में रक्त ही किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए सर्वोत्तम उपयोगी है।
रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से महिंद्रा और महिंद्रा के प्लांट हेड सत्यवीर कुमार,नील मेटल कम्पनी के ऑपरेशन हेड अमित बंसल, एचआर हेड राहुल वत्स, सत्यपाल सैनी , प्रदीप दीक्षित, मुकेश पांडे, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, रंजीत श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
भवदीय
अतुल वशिष्ठ