दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 24 नवम्बर। राजा गार्डन स्थित रामेश्वर मंदिर में चोरी के मामले में थाना कनखल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मूर्तियां आदि बरामद की है। अशोक विहार निवासी सोहनलाल मलासी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की मदद से अभिषेक पुत्र पवन निवासी कनखल को खोखरा तिराहे से मंदिर से चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राकेश गुरूंग, हेडकांस्टेबल हरेंद्र रमोला, कांस्टेबल बिशन चैहान व बालक राम शामिल रहे।
फोटो नं.1-गिरफ्तार आरोपी