दीपक मिश्रा
भाजपा जिला हरिद्वार पर उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में पिछले 17 दिनों से फसे 41 श्रमिको के सुरक्षित बाहर आने की बड़ी खुशखबरी मिलने पर भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने आज हरकी पैड़ी पर गंगा जी का दुग्धाभिषेक कर ईश्वर का आभार व्यक्त किया।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मां गंगा के तट पर बाबा बोघनाथ एवम मां गंगा की कृपा से देवभूमि उत्तराखंड में आई इस आपदा से निपटने में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए सफलतम रेस्क्यू की सरहाना करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस रेस्क्यू अभियान के घटना स्थल पर स्वयं रहते हुए पल-पल नजर बनाए रख श्रमिक भाइयों से निरंतर संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया जिसका आज सुखद परिणाम हम सबको देखने को मिला हैं।
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने विश्व की सबसे बड़ी टनल दुर्घटनाओं में शामिल घटना के रेस्क्यू अभियान से जुड़े अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार कड़ी मेहनत से सभी अड़चनों को दूर करते हुए 41 जीवन बचाने में सफलता हासिल की वह प्रयास प्रशंसनीय है। जिला महामंत्री आशु चौधरी कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस प्रकार एक एक पल रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की उससे उत्तराखंड के जन जन में यह विश्वास जगा है कि हमारा प्रदेश सुरक्षित हाथों मे है। महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने सभी श्रमिक भाइयों को बधाई देते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में हमारा देश बड़ी से बड़ी चुनौती और आपदा पर विजय प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सरदार निर्मल सिंह,लव शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अनामिका शर्मा, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डा प्रदीप चौधरी सप्तऋषि मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, रंजना चतुर्वेदी, शीतल पुंडीर ,प्रीति गुप्ता, मोहित वर्मा, सोनिया अरोड़ा, प्रमोद कुमार, गीता कुशवाहा, अंजू बधवार, मुकेशपुरी,विक्की आडवाणी, केतन सहगल, संगीता गिरी, पूनम माखन, देवेश,अरूण मदान,अनुज कोटीयाल, विकल राखी,अमन गुप्ता,अमन ममगई,आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।