पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का अनेक विकास कार्यों व पांच साल के सफलतम कार्यकाल के लिए किया स्वागत

दीपक मिश्रा

शिवालिक नगर नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा का वार्ड नं 8 सुभाष नगर के निवासियों ने वार्ड में हुए अनेक विकास कार्यों व पांच साल के सफलतम कार्यकाल के लिए प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का स्वागत अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रथम पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हमने नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक कोने में विकास के कार्य किए हैं और आज जब हमने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है तो हम गौरवान्वित महसूस कर रहे कि हमने चुनाव में जो जनता से वायदे किए थे उन्हें हमने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में पूरा किया है सुभाष नगर में सड़क, नाली , पुलिया, हाई मास्क लाईट, पार्क सौन्दर्य करण, बैंचें, सोलर लाईट, हैंड पंप, स्ट्रीट लाईट आदि अनेक जो भी कार्य होने थे उन्हें करवाया गया। हमने इन पांच सालों में जनता को सारी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने का पूरा प्रयास किया है। आज सुभाष नगर में लगभग सारी सड़कें बन चुकी है। जिसका सीधा लाभ आमजन मानस को हुआ। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और आने वाले लोकसभा चुनाव में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अधिका अधिक मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कराने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी , निर्वतमान सभासद बबीता चौधरी, सुभाष चौधरी , महिला मोर्चा उपाध्यक्ष निर्मला चिलवाल ,अंशुल शर्मा , देव भाटी, गौरव गुर्जर, गिरीश पाठक , भीम सिंह चौहान, रीना यादव , आराधना पांडेय , पिंकी सिंह , त्रिपुरारी चौधरी, अंजली देवी , दीप्ति , परवीन कुमार , रचना , पिंकी सकलानी , सीमा कश्यप , सोनिया , निर्मला बिष्ट , राखी देवी व अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित रहे ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *