दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 10 जुलाई। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। सोमवार के दिन शिव को अघ्र्य देने मात्र से ही वे प्रसन्न होकर अपने भक्त के सभी संकट हर लेते हैं। सावन के पहले सोमवार को श्री दक्षिण काली मंदिर में भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन में प्रत्येक सोमवार को ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक करें और साथ ही माता पार्वती का भी ध्यान करें। ऐसा करने से भक्त को शिव और शक्ति दोनों की कृपा प्राप्त होती है। जिससे असाध्य रोगों, दरिद्रता आदि से छुटकारा मिलता है। जीवन प्रगति और अग्रसर होता है। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों को मां भगवती के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। जिससे उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि लोक कल्याण के लिए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज दो अगस्त से विशेष अनुष्ठान आरंभ करेंगे। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग का श्रंग्रार कर पंचामृत आदि द्रव्यों से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा।
फोटो नं.2-स्वामी कैलाशानंद गिरी