तनाव के कारण उत्पन्न मानसिक विकृतियों को दूर करके खेल समाधान

दीपक मिश्रा 

 

तनाव के कारण उत्पन्न मानसिक विकृतियों को दूर करके खेल समाधान प्रदान करने की सबसे प्राकृतिक पद्वति है। खिलाडी सामाजिक तनाव की स्थिति मे एक सामान्य व्यक्ति की तुलना मे बेहतर तालमेल मिलाकर स्वतः ही तनाव से निराकण प्राप्त कर लेने मे माहिर होता है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो0 सुनील कुमार ने शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे छात्र-खिलाडियों के पारितोषिक वितरण समारोह मे अपने सम्बोधन मे यह बात कही। दयानंद स्टेडियम परिसर मे आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह मे बी0पी0एड0 टाईगर एवं बी0पी0ई0एस0 पेंथर टीमो के खिलाडियों को मेडल प्रदान किये। दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता मे बी0पी0एड0 टाईगर प्रथम (विजेता) एवं बी0पी0ई0एस0 पेंथर 28-26 स्कोर के साथ द्वितीय स्थान (उपविजेता) पर रही। विभागीय प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने बिना हार-जीत के खेल को सकारात्मक भाव के साथ खेलने की बात कही। डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि एक खिलाडी मानसिक रूप से अधिक सबल एवं शारीरिक रूप से अधिक कुशल होता है। जिसका प्रभाव उसके स्वभाव एवं व्यक्तित्व पर पडता है।
कार्यक्रम मे डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान, कोच सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। मैचों मे यश चौधरी, गगन एवं अन्य छात्रों का सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके लिए छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *