देहरादून से अयोध्या तक अंश की एकल यात्रा

दीपक मिश्रा

विषय-देहरादून से अयोध्या तक अंश की एकल यात्रा
देहरादून बड़ो वाला गांव पोस्ट ऑफिस भाऊ वाला की धरोहर से अंश शर्मा ने उत्तराखंड की गरिमा को बढ़ाया एक बड़ो वाला गांव के बच्चे ने अपनी राम भक्ति का परिचय साइकिल से एकल-चलकर 775 किलोमीटर की यात्रा अपने घर वापसी तक 80 घंटे में पूरी की अयोध्या नगरी भगवान राम के चरणों में नमन कर आज उत्तराखंड का हर व्यक्ति अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है उत्तराखंड यूनिवर्सिटी प्रेम नगर ,के छात्र ने अपने कॉलेज का गौरव बढ़ाया है अंश का देहरादून में पहुंचते ही जगह-जगह राम भक्त का स्वागत किया गया अपने गांव की धरती पर पैर रखते ही उसने अपने माता-पिता को प्रणाम किया पुत्र के घर पहुंचते ही खुशी से भरे हुए अश्रु राम.भक्त की यात्रा पर सभी गांव वासियों ने उसका स्वागत किया बड़े बुढो ने अपना आशीर्वाद राम भक्त को दिया सभी मित्रजन परिवारजन इस राम भक्त के पहुंचते ही ढोल नगाड़ों के साथ नाचने गाने लगे और गांव वाले ऐसे पुत्र के लिए उन दोनों माता-पिता को बधाई देने लगे
स्वागत करने वालों में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, ग्राम प्रधान सुमित वर्मा, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी केंद्रीय सचिव विजय भंडारी ,पिताअजय शर्मा, विशाल शर्मा, अनुराग उपाध्याय ,सुनील ठाकुर ,विपुल त्यागी ,मंगल रावत ,सूरज ठाकुर, रामेश्वर, रमेश शर्मा ,अर्चना किरण ,अनिता शालिनी,
मीनाक्षी, मीरा ,रीना ,प्रेमलता, बबली ,अरुणा, ऊषा, बबली, मोनिका, पूर्णिमा ,आदि ने पुष्प माला से स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *