दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 10 जुलाई। अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को मृत्यंुजय कहा गया है। जिनकी साधना से बड़े से बड़े संकट आसानी से दूर हो जाते हैं। शिव कृपा से साधक को आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। निंरजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में आयोजित पूरे सावन चलने वाली विशेष शिव आराधना के दौरान पहले सोमवार को भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को श्रावण माह अत्यन्त प्रिय है और सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। सावन में प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और साधक को सुख समृद्धि, धन और ऐश्वर्य प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को आशुतोष भी कहा गया है। भगवान शिव की आराधना के लिए कुछ अधिक की आवश्यकता नहीं होती है। शिव तो भक्ति भाव और जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले देव हैं। इसलिए प्रत्येक भक्त को पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की आराधना अवश्य करनी चाहिए। इस दौरान दुबई से आए कला बेन, प्रवीण भाई रनपारा, विशाल रनपारा, हर्षा रनपारा, पुष्प रनपारा, नमृता, निखिलेश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
फोटो नं.1-भक्तों को आशीर्वाद देते श्रीमहंत रविंद्रपुरी