दीपक मिश्रा
उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड जिला हरिद्वार के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और जिला चैयरमैन प्रमोद पांधी के नेतृत्व में आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम द्वारा समाज को आवंटित शहीद भगत सिंह घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रदीप कालरा और जिला संयोजक डॉक्टर संदीप कपूर ने शहर वासियों से निवेदन किया कि वह गंगा जी मे किसी प्रकार का प्लास्टिक या ऐसा अपशिष्ट ना डालें जिससे कि गंगाजी मैली होती हो। जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह गिल और ब्लड वॉलिंटियर्स के अनिल अरोड़ा ने आमजन से आह्वान किया की अधिकारी तो आते जाते रहेंगे यह शहर हम सब का है और गंगा जी हम सब की मां है इसकी पवित्रता को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी भी हम सबकी होनी चाहिए। इस स्वच्छता अभियान में अपना सक्रिय योगदान देने वालों में प्रमुख रूप से अनिल सचदेवा नरेश मनचंदा नागेश वर्मा, हरविंदर सिंह उप्पल शेखर सतीजा तुषार गाबा नीलू खन्ना महेंद्र ढींगरा हिमांशु चोपड़ा गुलशन शर्मा विकी सरदार गुरमीत सिंह नवीन कुमार संजय खुराना संजय भारद्वाज गरुण भारद्वाज अभिषेक गुप्ता करुणेश बघेल,हसल वीर सिंह रावत प्रेमपाल अरोड़ा और तरुण भाटिया उपस्थित थे