दीपक मिश्रा
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की ज्वालापुर रेलवे स्टेशन को सब स्टेशन का दर्जा देने की मांग
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन को सब स्टेशन की मान्यता देने की मांग की है। साथ ही हरिद्वार से सवेरे के समय मुरादाबाद के लिए सवारी गाड़ी शुरू करने की मां भी की है। संगठन का कहना है कि मुरादाबाद के लिए सवारी गाड़ी शुरू होने से क्षेत्र के क्षेत्र की जनता को लाभ होगा और रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सुबेदारगंज देहरादून, उत्कल एक्सप्रेस, श्री गंगानगर और कटरा जम्मू तवी एक्सप्रेस का ज्वालापुर स्टेशन पर स्टॉपेज किया जाए। गोरखपुर एक्सप्रेस में कुछ स्लीपर और साधारण बोगियां लगाकर पूरे सप्ताह संचालित किया जाए। ताकि आरक्षण में वेटिंग कम हो सके। वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिलने वाली छूट को पुनःशुरू किया जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में संगठन अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, वीसी गोयल, सुभाषचन्द्र ग्रोवर, जेपी चाहर, हरीसिंह, विद्या सागर गुप्ता, बाबूलाल सुमन, एससीएस भास्कर, सुखवीर सिंह, महेंद्र शर्मा, शिवचरण, एसएन बत्रा, अतर सिंह, संतोख सिंह, भोपाल सिंह, संतराम, शिवकुमार शर्मा, हरीश्चन्द्र चावला, श्याम सिंह, अरूण राणा, शिव बचन राम सागर आदि वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।