दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 7 नवम्बर। भू माफिया, पुलिस एवं तहसील प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ग्राम जगजीतपुर में अंबेडकर भवन में चल रहा महिलाओं का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। बृहष्पतिवार को महिलाओं के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह, संजीव बाबा, रमेश चंद्र एवं पूर्व ग्राम प्रधान एवं भारत मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर आदित्य आदि धरने पर बैठे। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने बताया कि ग्राम सभा से मिली पट्टे की भूमि पर भूमाफियााओं को कब्जा दिलाए जाने के विरोध में कुमारी प्रमिला, विद्या देवी, कलावती, सुखबीरी आदि महिलाएं 16 दिन से धरना दे रही हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भंवर सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बहुजन क्रांति मोर्चा एवं बामसेफ कार्यकर्ता किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है। यदि जरूरत पड़ी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।