राज्य स्थापना दिवस पर अमर शहीदों और आन्दोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन्।

दीपक मिश्रा 

 

आज दिनांक 09.11.2024 को हरिद्वार विश्वविद्यालय रूडकी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बडी ही धूम-धाम से मनाया गया। उत्तराखण्ड राज्य को बनाने में उत्तराखण्ड के आंदोलनकारियों को याद किया गया तथा । हरिद्वार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, विश्वविद्यालय के चैयरमेन सी0 ए0 सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने उत्तराखंड का इतिहास बताया ओर कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति ओर उत्थान के पथ पर अग्रसर करने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के साथ-साथ हरिद्वार विश्वविद्यालय निरंतर सामाजिक कार्य और युवाओ को उन्नतिशील शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। । विश्वविद्यालय के उपचैयरमेन नमन बंसल द्वारा उत्तराखंड के लोगों को राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं गई। इस शुभ अवसर पर कुलपति प्रोफेसर धर्म बीर सिंह ने सभी प्रदेशवासियो को तहदिल से बधाई दी। प्रो0 वाइस चांसलर प्रोफेसर आदेश आर्य ने कहा की हरिद्वार विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड के इस 25वें वर्ष को विकास की एक नई उड़ान का वर्ष मानकर एक सकारात्मक और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ेंगे। हमें उत्तराखण्ड राज्य के हर युवाओ को विकास की इस यात्रा में लगाकर उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य करना होगा तभी हम उत्तराखण्ड राज्य को आगे लेकर जा सकेगे।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के शुभ अवसर पर रजिस्ट्रार सुमित चौहान, डायरेक्टर डॉ0 विपिन कुमार सैनी, डीन कम्प्यूटरींग डॉ यशवीर सिंह, प्रोगोम कोर्डिनेटर डॉ एकता जैन और सोनिया शर्मा, डॉ0 एस0 के0 शर्मा, डॉ0 उमेश कुमार शर्मा, डॉ0 सुलोचना, मानसी मोर्य द्वारा कराया गया, कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *