दीपक मिश्रा
हरिद्वार 17 नवम्बर। बी.एच.ई.एल. अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सी.एफ.एफ.पी के तत्वाधान मे रविवार को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भवन सेक्टर-1 में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता के लिए ज्ञानार्जन प्रतियोगिता का आयोजन पांच वर्गो आयोजित किया गया, जिसमें महिला वर्ग भी शामिल हुई। प्रतियोगिता में बडी संख्या मे हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं संरक्षक डा. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम आर0एल0 व्यास, अति विशिष्ट अतिथि रोहित प्रताप सिंह वरि0 प्रबंधक भेल, विशिष्ट अतिथि नितेश दाबडे सचिव डॉ0 भीमराव अम्बेडकर भवन ने प्रश्न पत्र का वितरण कर परीक्षा का शुभारंभ किया। परीक्षा के परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे किया जायेगा। अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं सचिव योगेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में उत्साह वर्धन करती हैं बौद्धिक रूप से युवा पीढ़ी मजबूत होती है। एसोसिशन अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं सचिव योगेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार एवं कृतज्ञता प्रकट किया। ज्ञानार्जन प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने मे विशेष सहयोग प्रदान करने वाले कुलदीप सिंह, आनंद प्रकाश, रवि कान्त बन्धु, अरविंद कुमार, अनूप कुमार, सोमपाल सिंह, धीर सिंह, राज सिंह, मोहक्कम सिंह, संतोष खरवार, देवेंद्र भास्कर, राजेश कुमार, मनोज कुमार, करण पाल, पवन कुमार, भगवान दास, गौतम, जितेंद्र धर्मराज, अशोक कटारिया, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, ललित कुमार, संदीप कुमार, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहें।
फोटो नं 4 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र।
————————————————-
सनातन रक्षक परिषद ने किया कार्यारिणी का विस्तार
हरिद्वार 17 नवम्बर। सनातन रक्षक परिषद ने हरिद्वार प्रेस क्लब में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शेर सिंह राणा को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया। इस दौरान शेर सिंह राणा को सनातन रक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर प्रबोधा नन्द गिरी, महंत रविपुरी और शेर सिंह राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर प्रबोधन गिरी ने कहा कि शेर सिंह राणा ने पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से लाकर भारत में स्थापित कर ऐतिहासिक कार्य किया है। शेर सिंह राणा देश का सच्चा सनातनी है। शेर सिंह राणा ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाने के लिए मुझे कठोर संघर्ष करना पड़ा। यही नहीं मुझे तिहाड़ जेल से भाग कर पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लेने के लिए अफगानिस्तान जाना पड़ा। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सुनील बत्रा ने कहा कि सनातन की रक्षा करने के लिए देश में सभी सनातनियों को एकजुट करके जाति के भेदभाव को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि सनातन रक्षक परिषद व सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन द्वारा सनातनियों को एकजुट करने के लिए सनातन रक्षक फिल्म के निर्माण की घोषणा की गई जो जिसकी मार्च माह में हरिद्वार में शूटिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का एकमात्र उद्देश्य 700 साल पूर्व सनातनियों को एकजुट करने की कहानी से लेकर किया जा रहा है। सनातन रक्षक परिषद के विस्तार हेतु राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधांशु वत्स, प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, पूजा राजपूत को सनातन रक्षक परिषद महिला का जिलाध्यक्ष, सनातन रक्षक युवा परिषद का विशाल भट्ट को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सनातन रक्षक परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. सुनील बत्रा, राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फोटो नं 5 सनातन रक्षक फिल्म का पोस्टर दिखाते।
————————————————-
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का किया आयोजन
हरिद्वार, 17 नवम्बर। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी (च्ज्ड) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल, विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा एवं अभिभावक फूल सिंह ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार एवं सुनमी चौहान ने किया। अतिथियों का परिचय विद्यालय आचार्य भानु प्रताप सिंह ने करवाया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने सुझाव रखें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बच्चों के लिए इस विद्यालय ने सबसे योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की है। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति, उनकी उपलब्धियाँ, और उनके समग्र विकास पर चर्चा करना था। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन का विश्लेषण प्रस्तुत किया और अभिभावको ने अपने पाल्यों की अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति पर यदि ध्यान दिया जाए तो उनके परीक्षा परिणाम में आवश्यक सुधार होगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष ने उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
फोटो नं. 6 गोष्ठी को संबोधित करते विद्यालय अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल।
———————————————–
संत समाज ने दी ब्रह्मलीन माता रामबाई रामऋषि, माता केसर देवी एवं स्वामी लक्ष्मण दास को श्रद्धांजलि
गरीब, जरूरतमंद की सेवा और मानव कल्याण सनातन धर्म का मूलमंत्र: श्रीमहंत रविन्द्रपरी
संत महापुरुष भगवान का दूसरा स्वरूप है: मदन कौशिक
हरिद्वार, 17 नवम्बर। ब्रह्मलीन स्वामी लक्ष्मण दास, माता रामबाई रामऋषि एवं माता केसर देवी की पुण्यतिथी पर सभी 13 अखाड़ों के संत महापुरुषों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें अपनी भावभानी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रवणनाथ नगर स्थित रामनिवास आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी दिनेश दास महाराज के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि ब्रह्मलीन माता रामबाई रामऋषि, माता केसर देवी एवं स्वामी लक्ष्मण दास ने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अभूतपूर्व योगदान दिया। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि गरीब, जरूरतमंद की सेवा और मानव कल्याण सनातन धर्म का मूलमंत्र है। ब्रह्मलीन स्वामी लक्ष्मण दास, माता रामबाई रामऋषि एवं माता केसर देवी द्वारा शुरू की गयी सेवा परंपरा को स्वामी दिनेश दास निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। जो सभी के लिए प्रेरणादायी है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करना ही संत समाज का उद्देश्य है। संत समाज अपने इस दायित्व को निभाते हुए विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मानव कल्याण में भी अपना योगदान कर रहा है। गो गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन माता रामबाई रामऋषि, माता केसरी देवी एवं स्वामी लक्ष्मण दास त्याग एवं तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव सेवा का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वामी दिनेश दास महाराज, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद महाराज ने सभी संत महापुरूषों का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी लक्ष्मण दास, माता रामबाई रामऋषि एवं माता केसरी देवी त्याग व त्पस्या की प्रतिमूर्ति थी। उनके बताये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धाजंली है और उनके द्वारा शुरू की गयी आश्रम की सेवा परंपरा का विस्तार करते हुए समाज को धर्म के प्रति जागरूक करना ही उनका उद्देश्य है। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संत महापुरुषों के सानिध्य में जो भी भक्त आ जाता है उसका कल्याण अवश्य होता है। क्योंकि संत महापुरुष भगवान का दूसरा स्वरूप है। उन्होंने ब्रह्मलीन संतों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम में स्वामी हरिहरानंद ने मंच का संचालान किया। इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत दुर्गादास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत विष्णुदास, महंत रघुवीर दास, महंत गोविंददास, महंत राघवेंद्र दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत सूरजदास, महंत रामानंद सरस्वती, महंत सूर्यमोहन देव, महंत संपूर्णानंद, स्वामी केशवानंद, महंत गंगादास उदासीन, महंत शिवम महाराज, स्वामी ज्ञानानंद, महंत विनोद महाराज, महंत श्यामप्रकाश, निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी, राजकुमार, नवीन कुमार, सुनील कुमार, डा. संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो नं 7 ब्रह्मलीन संतों को श्रद्धाजंली देते संत समाज।
————————————————-
रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में बच्चों ने मनाया विश्व मधुमेह दिवस
बच्चों ने जीता मधुमेह को, रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश
हरिद्वार, 17 नवम्बर। विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के डायबिटीज सपोर्ट ग्रुप के बच्चों ने डायबिटीज वॉक और ब्रेन गेम्स खेलकर मधुमेह को हराने के लिए लोगों को जागरूक किया। ‘पौष्टिक खाना खाना है मधुमेह को हराना है रोज दौड़ लगाना है मधुमेह हराना है’ ऐसे नारों के साथ बच्चों ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द ने कहा कि 4 साल से लेकर 30 साल के युवा भी इस डायबिटीज सपोर्ट ग्रुप में जुड़े हैं। हम इन्हें डायाचौंप कहते हैं क्योंकि इन्होंने अपनी टाइप वन डायबिटीज को हराकर एक आम व्यक्ति जैसा स्वस्थ जीवन जीना सीख लिया है। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश द्वारा कंटीन्यूअस ग्लूकोस मॉनिटरिंग का उपकरण जो रोगी के बाजू पर लगाया जाता है 15 दिन तक यह डिवाइस सबको निःशुल्क लगाई जाएगी। सफल परीक्षण के बाद में इसका भविष्य में उपयोग मरीजों के लिए किया जाएगा। मयंक और सुरभि ने सभी बच्चों को म्यूजिकल चेयर एवं अन्य गेम खिलाए। खेल में जीते बच्चों को पुरस्कार अतिथियों द्वारा विस्तृत किए गए। डायबिटीज डे पर लगाई गई पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन डा. राजेंद्र सिंह रीजनल ऑफिसर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एआईआईएमएस ऋषिकेश की एडिशनल प्रोफेसर डा. मीनाक्षी खापर्रे ने सभी डायबिटिक बच्चों को प्रोत्साहित किया। एम्स ऋषिकेश के डा. कल्याणी श्रीधरन एवं डा. जगपति ने कंटीन्यूअस ग्लूकोस मॉनिटरिंग डिवाइस की उपयोगिता के बारे में बताया। डिवाइन और मॉडर्न कॉलेज नर्सिंग के छात्रों द्वारा एक ड्रामा से लोगों को टाइप 1 डायबिटीज के बारे में जागरूकता दी गई। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के बच्चों द्वारा योग आसनों का प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। सभी डायाचौंप ने अपने अपने अनुभव सांझा किए। डिवाइन मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर गगन यादव, स्वामी अनादयाआनंद जगदीश महाराज, स्वामी एकाश्रयआनंद, स्वामी भाव रूपानंद, कार्तिक, नर्सिंग विभाग की डायरेक्टर मिनी योहानन, आंचल सैनी आदि मौजूद रहे।
फोटो नं. 8 – रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में बच्चों ने विश्व मधुमेह दिवस रैली निकालकर किया लोगों को किया जागरूक।
—————————–
गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया
गुरु नानक देव ने सभी को एक साथ मिलकर रहने का दिया संदेश: संत जगजीत सिंह
हरिद्वार, 17 नवम्बर। प्रेम नगर पुल स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संगत ने धरना स्थल पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका। समागम में संत बलजिंदर सिंह शास्त्री ने कथा और रागी जत्थे भाई सुरेंद्र सिंह, भाई देशराज सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई राजेंद्र सिंह, सरबजीत सिंह, सतवंत सिंह, दीप कौर, सीरत कौर, पूजा ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सभी को एक साथ मिलकर रहने का संदेश दिया। उनके बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन संवार सकता है। गुरु ही परमात्मा से मिलाता है। ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए पिछले आठ वर्षों से शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा है। सरकार को अब भव्य गुरुद्वारा बनाने के लिए स्थान और अनुमति देनी चाहिए। देश विदेश में सभी चाहते हैं गुरुद्वारे का निर्माण जल्द से जल्द हो। इस अवसर पर संत तरलोचन सिंह, विमल कुमार, महेंद्र सिंह चावला, हरमोहन सिंह, गजेन्द्र ओबेरॉय, जितेंद्र पाल, जीत सिंह ढिल्लो, जगतार सिंह, सुरेंद्र सिंह, ज्ञानी सोहन सिंह, हरजिंदर सिंह उप्पल, प्रवीण कुमार, विक्की तनेजा, बादल अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह, संगीता सबरवाल, साकेत साहनी, अमरजीत कौर, सतविंदर सिंह, हरदीप सिंह, गौरव सहगल, मोहन सिंह, एड. गुरप्रीत सिंह, नवल खन्ना, हरदीप कौर, वंदना तनेजा, अवतार सिंह, ज्ञानी इंदरजीत सिंह, हरचरण सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
फोटो नं. 9: गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव मनाते लोग।
—————————————