दीपक मिश्रा
हरिद्वार/ जिला पंचायत गढ़ के ग्राम राजपुर में विधायक निधि से हो रहे सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक और ग्रामीणों ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मुख्य चौक के आसपास आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहर्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग ताज़िए भी उक्त मार्ग से ही ले जाते हैं। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ताज़िए ले जाने वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वैसे भी आवाजाही के लिए मार्ग का प्रयोग दिन रात होता है। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया था जिसे संज्ञान में लेते हुए कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, पूर्व प्रधान आबिद अली, सनव्वर अली, महरूफ सलमानी, जुनैद राणा, राव सुहैल, बशीर अली, महबूब अली, अर्जुन कर्णवाल, मुकर्रम, नफीस, रब्बान अली, हसीन आदि उपस्थित थे।