दीपक मिश्रा
आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार में पिछले 5 दिन से चल रही पाइथन कोडिंग लैंग्वेज की एक वर्कशॉप का समापन कैलिफोर्निया अमेरिका से आई प्रशिक्षक कुमारी नंदिका जोशी के द्वारा चयनित 16 छात्राओं को सर्टिफिकेट दे कर किया गया ननदी का जोशी ऑकरिज हाई स्कूल कैलिफोर्निया अमेरिका की छात्रा है तथा उन्होंने अपनी छुट्टियों के समय ज्वालापुर की छात्राओं को निशुल्क पाइथन लैंग्वेज सिखाने का बीड़ा उठाया हुआ है इस कार्य को कैलिफोर्निया में स्थापित उत्तराखंड मंडल ऑफ अमेरिका का सहयोग भी प्राप्त है उन्होंने छात्राओं को पाइथन के बेसिक्स स्कूल में आकर डिजिटल लैब में सिखाएं तथा अब आगे की कक्षाएं वह अमेरिका से ऑनलाइन लेंगी। छात्रों ने बहुत ही ध्यान देते हुए प्रशिक्षण लिया तथा लैंग्वेज को सीखने में आगे तक अपनी रुचि प्रदर्शित की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने बताया के अपनी छात्राओं को प्रत्येक नवीनतम विषय सिखाने के लिए वे प्रयासरत है इस बार इस नेक कार्य में उनका साथ उनकी भूतपूर्व विद्यार्थी श्रीमती मोनिका जोशी तथा उनके पति श्री सौमित जोशी भी देरहे हैं कैलिफोर्निया में स्थित उत्तराखंड मंडल(उमा) के प्रयासों से एक अत्याधुनिक भाषा का ज्ञान उनकी पुत्री छात्राओं को दे रही है व कोर्स पूरा होने तक छात्रों को देती रहेगी विद्यालय ने उत्तराखंड मंडल के प्रयासों व नन्दिका जोशी की सराहना की वर्कशॉप अटेंड करने वाले बच्चों में से आकृति वंशिका जेनब प्रिया परी संध्या विशाखा प्रमुख रहे इस वर्कशॉप में अनुराधा और आली जी का पूर्ण भी सहयोग रहा