दीपक मिश्रा
-बबीता कुमार ने पूर्व कैबीनेट मंत्री चुनाव प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण को सौंपा आवेदन
हरिद्वार,संवाददाता। कांग्रेस के नगर निगम चुनाव प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण और सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा को हरिद्वार नगर निगम सीट से नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष उपेंद्र कुमार की पत्नी बबीता कुमार और शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अतोल गुंसाई ने उम्मीदवारी की दावेदारी की। जबकिइस दौरान पूर्व में नगर निगम के मेयर पद के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के अतिरिक्त पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भी दावेदारी की। इस दौरान काफी संख्या में मेयर और पार्षद पद की उम्मीदवारी की दावेदारी करने लोग अपने कार्यर्ताओं के साथ पहुंचे। इस दौरान उम्मीदवारी की दावेदारी करने वाले लोगों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।
नेहरु युवा केंद्र में मौजूद चुनाव प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण और सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा को उपेंद्र कुमार की पत्नी बबीता कुमार ने मेयर पद के टिकट की दावेदारी की। बबीता कुमार के पति उपेंद्र कुमार नगर निगम में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। हरिद्वार नगर निगम के लिए चुने गए बोर्ड में वह कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर आये थे। बबीता कुमार के पक्ष में पहले कनखल देशरक्षक चौक के निकट एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें अलग अलग समुदाय के कई प्रतिष्ठित चेहरे शामिल हुए। वहीं शिवालिक नगर पालिका में अध्यक्ष पद के टिकट के लिए अतोल गुंसाई ने दावेदारी की। अतोल गुंसाई लम्बे समय से अलग अलग सामाजिक संगठनों से जुड़कर क्षेत्र में सक्रिय हैं।