पूर्व मंत्री ने की समारोह में प्रतिभागिता

दीपक मिश्रा 

 

*पूर्व मंत्री ने की समारोह में प्रतिभागिता* *हरिद्वार।* उत्तराखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रहे पूर्व राज्यमंत्री सरदार सुखदेव सिंह नामधारी ने आज एक भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतिभागिता की। दरअसल पूर्व राज्यमंत्री सरदार सुखदेव सिंह नामधारी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती के 99 वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गुरुकुल कांगड़ी पुण्यभूमि गाँव आये हुए थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री सरदार सुखदेव सिंह नामधारी का जोरदार स्वागत आयोजक मंडल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से मिलकर गुरुकुल की पुरानी यादों को ताजा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बड़े बड़े महापुरुषों ने स्वामी श्रद्धानन्द के विचारों का समर्थन करते हुए अनेक स्थानों पर गुरुकुलों की स्थापना की। स्वामी जी का बलिदान इतिहास में अमर हो गया। उन्होंने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हम गुरुकुल जैसी संस्थाओं के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं। गुरुकुल कांगड़ी महापुरुषों की तपस्थली है,महात्मा गांधी जी को महात्मा शब्द गुरुकुल की ही देन है। स्वामी श्रद्धानन्द जी से मिलने महात्मा गांधी अनेकों बार गुरुकुल आये थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में गुरुकुलीय विचार भारत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। फ़िल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय ने पूर्व राज्यमंत्री से अपने विचार साझा करते हुए उन्हें मुम्बई पधारने का आग्रह किया। इस अवसर पर कुलाधिपति सत्यपाल सिंह,विश्वविद्यालय की कुलपति,कुलसचिव, कार्यक्रम संयोजक डॉ करतार सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *