प्रेम नगर आश्रम द्वारा 300 छात्र छात्राओं को निशुल्क कंबल किए गए वितरित।

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार 23 दिसंबर 2024। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से श्री प्रेमनगर आश्रम ने हरिद्वार ग्रामीण स्थित रानी माजरा राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय आवासीय विद्यालय के लगभग 300 बालक एवं बालिकाओं को कम्बल वितरित किए, राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के सुपुत्र विभु महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत आध्यात्मिक गुरु विभु महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल और समाजसेवी जितेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलन करके की, इसके बाद छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कम्बल वितरित किए व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब प्रदेश एवं राष्ट्र के भविष्य हैं, तथा आपने अपने व माता पिता के सपनों को साकार करना है, इसके लिए आपको एकाग्र चित्त होकर पठन पाठन पर ध्यान देना है तथा आप सभी छात्रों का आने वाले समय में राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है, उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाना है विभु महाराज ने योग को समय की प्रबल आवश्यकता बताते हुए कहा कि आज पठन पाठन का यह महत्वपूर्ण अंग बन चुका है. हमें इसका व्यापक प्रचार प्रचार करना है, तथा पठन पाठन में इस विषय को अग्रणी रुप में रखना होगा। जिससे शिक्षार्थियों का मानसिक, चारित्रिक उत्थान हो सके। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि हम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। संदीप गोयल ने कहा कि सतपाल महाराज समय-समय पर स्वयं तथा स्वयं की संस्था के जरिए समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका में रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता ने की तथा महाराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आवासीय विद्यालय में रह रहे छात्र छात्राओं को शीत ऋतु में इसकी अत्यधिक आवश्यकता थी। पूज्य विभु महाराज के विद्यालय पहुंचने पर छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर लंदन से पधारे कवि राज, चांदनी, आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, हेमेंद्र सिंह, नरेश कुमार, शंकर लाल, मौजी भाई, महेंद्र भाई, त्रिलोचन भाई, गोपाल सैनी, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डॉ जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष, मंगलम् सेवा ट्रस्ट हरिद्वार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *