सेवानिवृत असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सुरेशचंद आर्य ने पेश की नगर पालिका शिवालिक नगर कांग्रेस से अध्यक्ष पद की दावेदारी

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 23 दिसम्बर। असिस्टेंट लेबर कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त सुरेशचंद्र आर्य ने शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आवेदन दिया। सुरेशचंद्र आर्य ने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं। पार्टी की रीति नीतियों के प्रचार प्रसार में योगदान कर रहे हैं। यदि पार्टी ने मौका दिया तो भारी मतों से जीत दर्ज कर पार्टी को मजबूत करेंगे। शिवालिक नगर की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करेंगे। सीनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं शिवालिकनगर के सौंन्दर्यकरण को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। जनभावनाओं के अनुरूप नगर पालिका क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा संगठन के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र धीमान ने कहा कि सुरेशचंद्र आर्य कर्मठ व ईमानदार पार्टी कार्यकर्ता हैं। उनका पूरा परिवार कांग्रेस की रीति नीतियों को आगे बढ़ाने में योगदान कर रहा है। योग्य, शिक्षित व प्रशासन का अनुभव रखने वाले व्यक्ति सुरेशंद्र आर्य को शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *