दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा भीषण सर्दी के दृष्टिगत संतजनों, मातृशक्ति व असहायजनों में गर्म वस्त्रों का वितरण किया। गर्म वस्त्र वितरण के अवसर पर संस्था के प्रबंधक रविप्रकाश मिश्रा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा के ध्येय वाक्य को अपनाकर संस्था निरन्तर संत समाज, मातृशक्ति व असहायजनों की सेवा को समर्पित है। उसी श्रृंखला में गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया है। मुख्य अतिथि अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट निरन्तर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता है। कोरोना काल में भोजन राशन का वितरण हो अथवा प्रतिवर्ष स्कूूली छात्रों को शिक्षण सामग्री, वस्त्रों का वितरण संस्था सदैव समाज कल्याण के कार्यों में अग्रणीय रहती है। उन्हांेने कहा कि आज जिस प्रकार सैकड़ांे परिवारों को गर्म वस्त्र वितरित कर संस्था ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिरूद्ध भाटी, रविप्रकाश मिश्रा, लक्ष्मीप्रसाद त्रिपाठी, दिनेश कुमार शर्मा, प्रदीप मिश्रा, नीरज शर्मा, अनुज कुमार मौर्य, कविन्द्र कुमार पाण्डेय, सतपाल ठाकुर, दीपक पंत, सुखेन्द्र तोमर आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।