दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 1 जनवरी। परिजनों से लड़ झगड़कर घर से गयी नाबालिका को लकसर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को नाबालिक लड़की के घर से लड़ झगड़कर कहीं चले जाने के सबंध में सूचना दी थी। कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम का गठन कर नाबालिका की तलाश के लिए रवाना किया। तलाश में जुटी पुलिस की जांच पड़ताल में नाबालिका के बस से जाने की जानकारी सामने आयी। पुलिस टीम ने बस के सम्बन्ध में जानकारी जुटाकर बस कन्डेक्टर के मोबाइल नम्बर पर वीडियो काल कर यात्रियों के सम्बन्ध में जानकारी की तो एक लड़की की शक्ल थाना क्षेत्र से गयी लड़की से मिलती जुलती पायी। परिजनों को लड़की की फोटो दिखायी तस्दीक करने के बाद पुलिस कार्रवाही करते हुए नाबालिका को बड़ोत बागपत उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार नाबालिक परिजनों से नाराज होकर दिल्ली में अपने दोस्त के यहां जाने की फिराक में थी। नाबालिका को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला व हेडकांस्टेबल भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।