वरिष्ठ नेताओं की बैठक का आयोजन रोड धर्मशाला में किया

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार/ कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी, पार्षद प्रत्याशियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक का आयोजन रोड धर्मशाला में किया गया। बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि शनिवार को मुख्य चुनाव कार्यालय रोड़ धर्मशाला में खोला जाएगा। जिसके मुख्य कार्यालय प्रभारी सतेन्द्र वशिष्ठ को बनाया गया है। जिसमें प्रदेश नेतृत्व के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर चुनाव में उतर रहे हैं। राजबीर सिंह चौहान, अशोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सहित पार्षद चुनाव जीतेंगे। सरकार सभी तरह के हथकंडे अपनाएगी लेकिन डरना नहीं है। महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लता जोशी, शहर अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि सभी एक लक्ष्य के साथ चुनाव में उतर रहे हैं। बीजेपी से जनता परेशान है और कांग्रेस की तरफ आ रही है। सरकार चुनाव को प्रभावित करेगी। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान, मुरली मनोहर, बीएस तेज़ियान, सोम त्यागी, अनिल भास्कर, मकबूल कुरेशी, संतोष चौहान, संजय शर्मा, वरुण बालियान, उपेंद्र कुमार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, अरविंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, जतिन हांडा, पार्षद प्रत्याशी सुनील कुमार, शालू आहूजा, समर्थ अग्रवाल, नितिन यादव, राजीव भार्गव, जेपी सिंह, तनिषा गुप्ता, प्रियंका चौहान, महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, दीपक टंडन, निखिल सौदाई, बलराम गिरी कड़क, मनोज जाटव, नेपाल सिंह, सद्दीक गाड़ा, कमलेश, हाजी शहाबुद्दीन, पुनीत कुमार, अमित चंचल, विवेक भूषण विक्की, ऋषभ अरोड़ा, शबाना मंसूरी, पराग मिश्रा, दीपक राज, रेखा रानी, राहुल चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *