बैठक का आयोजन किया 

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार/ कांग्रेस की बैठक का आयोजन रोड धर्मशाला स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में किया गया। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय खुल चुके हैं। अब आगे चुनाव को गति प्रदान की जाएगी जिसके लिए जनता से जुड़े जो अहम मुद्दे हैं उन्हें जनता के बीच लाया जाएगा। धीरे-धीरे प्रदेश के बड़े नेता भी हरिद्वार चुनाव में पहुंचने वाले हैं। इसके साथ ही जनसभाएं और जनसंपर्क तेज किया जाएगा। वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस के चार मुद्दे अहम है‌ जिसमें कॉरिडोर का विरोध, स्मैक मुक्त हरिद्वार, अपराध मुक्त हरिद्वार और मेडिकल कॉलेज के निजीकरण का विरोध शामिल है। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार ठीक दिशा में चल रहा है जिससे जनता कांग्रेस को ही वोट करेगी। युवा नेता वरुण बालियां ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। बीजेपी कॉरिडोर लाना चाहती है और कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। वही मेडिकल कॉलेज के निजीकरण का असर जनता में दिख रहा है। जनता में इन मुद्दों को लेकर भय का माहौल बना हुआ है और आगामी चुनाव में कांग्रेस को लाने का मन बना चुकी है। घर घर जाकर वोट के लिए अपील की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, सेवादल महानगर अध्यक्ष अश्विन कौशिक, प्रदेश महासचिव नितिन कौशिक, सोम त्यागी, पार्षद प्रत्याशी सोहित सेठी, मंजू सिंह, अंकित चौधरी, आनंद पांडे, फैयाज अली, महबूब आलम, रोहित सहगल, सार्थक ठाकुर, कुर्बान मलिक, सत्येंद्र वशिष्ठ आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *