दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 21 जनवरी। राज्य व्यापार मण्डल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि हरिद्वार ऋषिकेश का व्यापारी गंगा कॉरिडोर योजना से भयभीत है। भविष्य में व्यापारी की आजीविका पर संकट दिख रहा है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनावी सभाओ में व्यापारियों को आश्वासन दे रहे है कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं होगी। किसी व्यापारी को उजाड़ा नहीं जाएगा। दूसरी और शासन के जिम्मेदार अधिकारी दिव्य व् भव्य कॉरिडोर बनाने और 25 वर्षाे के हिसाब से कुछ खाली भूमि रखने की बात कर रहे है। जिससे व्यापारी संशय में है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रेस के माध्यम से मांग की कि गंगा कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक की जाए। ताकि व्यापारी संतुष्ट हो सकें। प्रदेश उपाध्यक्ष तेजप्रकाश साहू ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेता छह माह से लगातार हरिद्वार के व्यापारियों को गुमराह कर रहे है। यदि मकसद केवल सौंदर्यकरण है तो डीपीआर व्यापारियों से क्यों छुपाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर जैसी विनाशकारी योजना को निरस्त करने वाली पार्टी को व्यापारी अपना समर्थन देंगे।